हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- चौपारण, प्रतिनिधि । जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में बुधवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा टला। जहां तीन ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ट्रकों के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस की तत्परता से यातायात बहाल हुआ। जानकारी के अनुसार, तीनों ट्रक झारखंड से बिहार की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में सबसे आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ठीक पीछे आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर उससे जा टकराया। इसी बीच, पीछे से आ रहे तीसरे ट्रक ने भी आगे वाले ट्रक को टक्कर मार दी और तीनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में किसी भी चालक या खलासी को कोई चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...