हजारीबाग, जनवरी 29 -- चौपारण, प्रतिनिधि। दनुआ घाटी में मंगलवार को श्रद्धालुओ से भरी एक वाहन ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे में दो व्यक्ती घायल हुए जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल चौपारण लाया गया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया, बंगाल से एक सकर्पियो पर सवार होकर छः लोग महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। दनुवा घाटी में आगे आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे से आ रही सकर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। तक्कर में स्कार्पियो का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुस गया। हालांकि दुर्घटना में कोई बड़ा हताहत नही हुई। हादसे के बाद पीछे से आ रहे साथी श्रद्धालुओ ने घायल को ईलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची चौपारण पुलिस ने दुर्घटनग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया और यातायात ब...