बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा मंडल के दनियावां शाखा डाकघर को उत्क्रमित कर उपडाकघर बनाया गया है। एक अगस्त से यह उपडाकघर काम करने लगेगा। इसके साथ ही वहां के ग्राहकों को सभी तरह की डिजिटल सेवाएं मिलने लगेंगी। इसके पहले वहां के ग्राहकों को रजिस्ट्री, खाता से संबंधित कामकाज या अधिक भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब वे दनियावां उपडाकघर में ही अपना काम करवा सकेंगे। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि इसके लिए उपडाकघर को कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य मशीन दी जा चुकी है। नए डाकपाल की भी बहाली हो चुकी है। अब वहां के लोगों को डाक विभाग से जुड़े काम काज को निपटाने के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इस मंडल में कुल 315 डाकघर हैं। इसके माध्यम से छह लाख 162 ग्राहक बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हुए हैं। जबकि, इन शाखाओं में पांच हजार 56 ...