पटना, जून 21 -- दनियावां व फतुहा प्रखंड में बहने वाली बरसाती नदियां उफान पर है। शुक्रवार की देर शाम दनियावां प्रखंड के किशमिरिया गांव के पास महात्माइन नदी का तटबंध और काजीविगहा के पास जमींदारी बांध टूट गया। उक्त बांध महात्माइन नदी तक जाती है। वहीं, तटबंध टूटने से खेत में लगे धान के बिचड़ा डूब गये। उधर, महात्माइन, लोकाइन, भुतही नदी, करडुआ व धोबा नदी में अचानक पानी आ जाने से दनियावां और फतुहा में बरसाती नदियों के तटबंधों में दरार आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर जल संसाधन के अधिकारी मौके पर पहुंच जायजा लिया। स्थानीय लोग शुक्रवार देर शाम क्षतिग्रस्त बांध को मरम्मत करने में जुटे रहे। वहीं, मुखिया नवनीत कुमार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की सूचना दी। वहीं फतुहा के धोबा और करडुआ नदी के तटबंध मोहिउद्दीनपुर के सिरपतपुर गांव के दक्षिण और अब्दुल्लाह...