पटना, मई 31 -- दनियावां प्रखंड के मसनदपुर गांव के किसानों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण कार्य रोका दिया। किसानों ने बाढ़ से बचाव के लिए तीन फीट ऊंची सड़क बनाने की मांग की। साथ ही किसानों ने ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। किसानों ने बताया कि दनियावां-नगरनौसा एनएच-30ए से होरील बिगहा, मसनपुर होते हुए शाहजहांपुर रामलालपुर तक 4.5 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि उक्त मार्ग पहले से ही होरिलबिगहा से लगभग तीन सौ मीटर तक नीचा बना हुआ था। जिसके कारण बरसात के दिनों में पानी सड़क से ओवरफ्लो होकर खेतों में घुस जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग के लगभग 300 मीटर के हिस्से को तीन फीट ऊंचा कर बनाया जाए ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। हालांकि, ठेकेद...