पटना, अगस्त 27 -- दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30ए पर होरिल बिगहा गांव के पास मंगलवार की सुबह बाढ़ का पानी चढ़ गया। हालांकि वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी सड़क के दोनों ओर बोरा लगा खतरे की निशान से लोगों को सावधान करा रहे हैं। जिससे गाड़ियां धीरे-धीरे पानी भरे सड़क को पार कर रही है। उधर, प्रखंड की खरभईया और सिगरियावां पंचायत के पांच गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित है। बाढ़ के पानी में सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल डूब गई है। टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य जारी : दनियावां के जीवनचक और चकरज्जा गांव के बीच महत्माइन नदी के टूटे तटबंध का तीसरे दिन भी मरम्मत कार्य जारी है। इस तटबंध के टूटने के बाद राजाचक और धोरमन खंदा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से वर्षों पूर्व...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.