नवादा, नवम्बर 12 -- कौआकोल, शिवशंकर प्रसाद। कौआकोल का दनियां गांव स्थित बूथ संख्या 404। एक दशक बाद पुन: गांव में ही मतदान केंद्र बनाए जाने से वोटरों में उत्साह दिखा और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस बूथ पर 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहां कुल मतदाताओं की संख्या 689 है, जिसमें 375 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दनियां के ग्रामीण जगरनाथ सिंह, हरिनंदन सिंह, नागेश्वर सिंह, रवि कुमार, कैलाश सिंह एवं अमीन सिंह आदि बताते हैं कि वर्षों बाद इस बार अपने गांव स्थित बूथ पर अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र महापर्व का जश्न मनाया। गौरतलब है कि 11 वर्ष पहले 13 अप्रैल 2014 को दनियां से लोकसभा का चुनाव कराकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर हदहदवा जंगल में नक्सलियों ने हमला कर दिय...