नई दिल्ली, जनवरी 22 -- टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अक्षिता कॉटन अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। यह पांचवां मौका है, जब अक्षिता कॉटन शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी इस बार 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। अक्षिता कॉटन के शेयर गुरुवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 9.24 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5वीं बार बोनस शेयर का तोहफाअक्षिता कॉटन (Axita Cotton) पहले ही 4 बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांट चुकी है। अब कंपनी पांचवीं बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2026 फिक्स की है। अक्षिता कॉटन ने इससे पहले दिसंबर 2019 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कं...