नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- मल्टीबैगर कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 3 दिन से दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 99.38 रुपये पर बंद हुए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 19 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 3 साल में एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 9300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 9838 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। एलीटकॉन इंटरनेशनल अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। एलीटकॉन इंटरनेशनल, सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी है। कंपनी के शेयर परफॉर्में का यह डेटा BSE से लिया गया है। 3 साल में 9365% उछल गए हैं कंपनी के शेयरएलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) के शेयर पिछले 3 साल में 9365 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले एक साल...