नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- स्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4871.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। कंपनी ने अपने मौजूदा प्लांट में क्षमता विस्तार की घोषणा की है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले पांच साल में 8900 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले दो साल में अपने शेयरधारकों को दनादन 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। क्षमता विस्तार पर 90 करोड़ रुपये लगाएगी कंपनीशिलचर टेक्नोलॉजीज ने गुजरात के वडोदरा में गवासड स्थित अपने मौजूदा प्लांट के क्षमता विस्तार की घोषणा की है। कंपनी के प्लांट की मौजूदा क्षमता 7500 MVA है, इसका कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 100 पर्सेंट है। कंपनी का प्रस्तावित क्षमता ...