नई दिल्ली, जून 24 -- मल्टीबैगर कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 3 साल में ही शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 3 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को 89 लाख रुपये बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह बड़ा कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। शिलचर टेक्नोलॉजीज ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 24 जून 2025 को BSE में 5252.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने दनादन 2 बार बांटे बोनस शेयरशिलचर टेक्नोलॉजीज ( Shilchar Technologies) ने पिछले 2 साल में दनादन दो बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने सितंबर 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर बांटा। कंपनी ने हाल में मई 2025 में अपने शेयरधारकों को 1:2 के रेशियो ...