नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को गजब की तेजी देखने को मिली है। एनबीसीसी के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 114 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद नवरत्न कंपनी एनबीसीसी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। एनबीसीसी को यह ऑर्डर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) संबलपुर से मिला है। यह ऑर्डर 179.37 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर के तहत नवरत्न कंपनी को परमानेंट कैंपस के फेज-2 इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज उपलब्ध कराने का काम मिला है। NBCC को दनादन मिल रहे हैं ऑर्डरनवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं। IIM संबलपुर से मिले ऑर्डर से पहले कंपनी को दिसंबर में...