नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मल्टीबैगर कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। संवर्धन मदरसन अपने शेयरधारकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर आज बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर हैं। संवर्धन मदरसन के शेयर BSE पर उछाल के साथ 104.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। साल 2000 से लेकर अब तक यह 10वां मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांट रही है। हर बार 1:2 के रेशियो में दिए हैं बोनस शेयरसंवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों को साल 2000 से लेकर अब तक 10 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। मल्टीबैगर कंपनी ने नवंबर 2000, फरवरी 2005, अगस्त 2007, अक्टूबर 2012, दिसंबर 2013, जुलाई 2015, जुलाई 2017, अक्टूबर 2018, अक्टूबर 2022 और जुलाई 2...