नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- स्मॉलकैप कंपनी संदुर मैगनीज ने पिछले दिनों अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, संदुर मैगनीज हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी दनादन दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। संदुर मैगनीज के शेयर सोमवार 22 सितंबर 2025 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे, ऐसे में अगर कोई निवेशक बोनस शेयर का फायदा उठाना चाहता है तो उसके लिए आज (शुक्रवार) शेयर खरीदने का आखिरी मौका होगा। यानी, आज शेयर खरीदने पर निवेशक को बोनस शेयर का तोहफा मिलेगा। 5 साल में 1100% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरस्मॉलकैप कंपनी संदुर मैगनीज के शेयरों में पिछले पांच साल में तूफानी तेजी आई है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले पांच साल में संदुर मैगनीज के शेयरों में ...