नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 262.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की तरफ से एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले 5 साल में 2100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए DRDO से मंजूरीडिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने बताया है कि उसे 2 टेक्नोलॉजीज के ट्रांसफर के लिए DRDO से मंजूरी मिल गई है। यह दोनों टेक्नोलॉजीज डायरेक्टेड एनर्जी...