मोतिहारी, फरवरी 23 -- हरसिद्धि,निसं। थाना क्षेत्र के दनही व मुरारपुर में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों में मानिकपुर के शिवनारायण राम का पुत्र विशाल कुमार व चंदेश्वर राम का पुत्र वीरेंद्र राम शामिल है। पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने लुट मामले में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा, 5000 रुपया व निजी फाइनेंसकर्मी का कागजात बरामद किया है। उक्त छापेमारी अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ के नेतृत्व में हुई है। लूट मामले का उद्भेदन टावर डंप के माध्यम से हुआ है। उद्भेदन टीम में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रवि रंजन कुमार, डीआईओ टीम के दारोगा मनीष कुमार, दारोगा विनीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मालूम हो कि 10 फरवरी को दनह...