पूर्णिया, सितम्बर 20 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड स्थित दनसार गांव में तीन दिवसीय भादो विषहरी पूजा मेला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। यह आयोजन गांव की 50 साल पुरानी परंपरा है, जिसमें ग्रामीण बड़े उत्साह और आस्था के साथ भाग लेते हैं। गांव की महिलाएं और श्रद्धालु विषहरी माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और परिवार की रक्षा की कामना करते हैं। पूजा के साथ ही मेला पूरे गांव को उत्सवमय बना देता है। मेले में इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आसपास के लोग जुटे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि भक्तों और ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं। 18 सितंबर को रात्रि 9 बजे से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में बच्चों के लिए झूले, खेलकूद की दु...