सिमडेगा, जुलाई 6 -- बोलबा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने मां वनदुर्गा मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। मौके पर डीसी ने मां वनदुर्गा से जिले विकास, तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर वहां की समस्याओं से रु ब रु हुई। मंदिर परिसर के लोगों ने चारदीवारी, बोरिंग, शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की मांग की। मौके पर डीसी ने डीएसओ प्रवीण कुमार को प्रस्ताव तैयार कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीसी पर्यटक स्थल दनगद्दी पहुंच प्राकृतिक सुंदरता को देखकर काफी प्रभावित हुई। मौके पर डीसी ने पहाड़ो एवं चट्टानों के बीच से होकर उफान मार रही नदी क खूबसूरती को अपने फोन में कैद की। मौके पर डीसी ने नदी के दूसरी ओर पहुंचने के लिए विकास योजना तैयार करने पर ज़ोर दिया गया।डीसी ने दनगद्दी परिसर में साफ-सफाई...