अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन और आरपीएफ व क्राइम विंग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दनकौर रेलवे स्टेशन से चार दिन पहले चोरी ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में शामिल तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है। सीओ इटावा उदयराम ने बताया कि चार अगस्त को गणेश कुमार प्रभाकर निवासी एमपी रोड, नई बस्ती, टूंडला, फिरोजाबाद ने दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक्टर ट्राली को रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही खड़ा कर दिया था। जिसे रात में चोरों ने चोरी कर लिया। मुकदमा दर्ज कर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व वाली टीम ने दनकौर स्टेशन के आस- पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो व्यक्ति नजर आए। एक बाइक पर सवार था जबकि दूसरा ट्रैक्टर ट्राली को सि...