बुलंदशहर, जनवरी 19 -- पीडब्ल्यूडी द्वारा दनकौर रोड के चौड़ीकरण के लिए लगाए गए निशान और जारी नोटिसों के विरोध में सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष डॉ नवीन राजपूत के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम दीपक कुमार पाल से तहसील में मिले।व्यापारियों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर 18-18 मीटर तक निशान लगाए जाने से उनके रोजगार पर असर पड़ेगा। जिससे करीब 100 परिवार प्रभावित हो रहे हैं अधिकांश दुकानों के ऊपर मकान बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि विकास कार्य के साथ-साथ व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाए।एसडीएम ने प्रभावित व्यापारियों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याएं संबंधित विभाग के समक्ष रखी जाएंगी। आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...