शामली, नवम्बर 24 -- दथेडा में सहकारी समिति पर उवर्रके एवं डीएपी खाद को लेकर आपाधापी में किसानों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। झगड़े में गढी हसनपुर के एक पक्ष के चोटें आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर शान्ति व्यवस्था बनाई। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव दथेडा मे स्थित सहकारी समिति पर दो पक्षों के मध्य उवर्रक लेने की आपाधापी को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है कि सोमवार को गढी हसनपुर, पांथुपूरा, दथेडा, नाई नंगला नवीन व बसी चुंधयारी के किसानों को उर्वरक मिलना था। जिसको खरीदने के लिए किसान पहुंचें। तभी लव्वादाउदपुर के कुछ किसान वहॉ पहुंचें। उर्वरक खरीदने की मांग करने लगे। जिस पर गढ़ी हसनपुर के किसानों ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत...