भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नयाबाजार स्थित मोती मातृ सेवा सदन में रविवार को राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर दधीचि देहदान समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल ने की। इस दौरान समिति की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। डॉ. पंकज टंडन को समिति का अध्यक्ष, कमल चितलांगिया को सचिव, अमलान कुमार डे को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर उज्जैन मालू, उत्तम देवनाथ एवं राजन सिंह को चुना गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निरूपम कान्तिपाल को दी गई। सुमित जैन सह सचिव, सुनील झुनझुनवाला सह कोषाध्यक्ष बनाए गए। सेवा कार्य समिति में विरेन्द्र कुमार मिश्रा, ई. रंजीत कुमार सिंह, शरद दुगर, चिंटू अग्रवाल, विकास बुधिया और संजय जैन पाटनी को शामिल किया गया। साथ ही लक्ष्मी नारायण डोकानिया, नवनीत ढांढानिया, बिनोद अग्रवाल, विवेक दुगर औ...