सीतापुर, नवम्बर 17 -- मिश्रिख, संवाददाता। ब्लाक सभागार में ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में दधीचि प्रेरणा संकुल समिति का शुभारंभ सोमवार को सगठन के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया। ब्लाक क्षेत्र की 17 पंचायतों में से 15 पंचायतों के 180 स्वयं सहायता समूह शामिल हैं। जिनमें से 13 ग्राम संगठन को स्टार्टअप प्राप्त हो चुका है। सीएलएफ के कार्यालय बन जाने से सभी समूहों को एक स्थायी कार्यालय मिल गया है। जिससे अपनी आर्थिक गतिविधियों की दशा दिशा तक कर सकते हैं। गोष्ठी को बीडीओ सुनील कौशल ने सबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यालय मेंबुक कीपर की नियुक्ति करते हुए उत्पादक समूह बनाकर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दे। इस मौके पर सगठन के पदाधिकारी, ब्लाक मिशन मैनेजर अभिषेक, बीरेन्द्र सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...