मुंगेर, जनवरी 28 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। सोमवार को बैद्यनाथ सिनेमा परिसर शगुन गार्डन में भारत विकास विकलांग न्यास एवं दधीचि देहदान समिति, मुँगेर इकाई के संयुक्त संयोजन में भव्य परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रकाश कुमार शिक्षाविद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत अभिभाषण एवं संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के उपरांत संवेद वंदेमातरम गायन से किया गया। इस मौके पर मंच संचालन का कार्य संगठन के संरक्षक पंडित गिरिन्द्र चंद्र पाठक एवं महिला संयोजिका अंजू भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। डॉ प्रकाश कुमार द्वारा स्वागत अभिभाषण के बाद क्षेत्रीय मंत्री बिहार प्रदेश ने भारत विकास विकलांग न्यास एवं दधीचि देहदान समिति के मूल उद्देश्यों की व्याख्या की। इस अवसर पर दोनों समितियों की नवीन वर्ष 2025-26 के लिये पदाधिकारियों एवं ...