भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया बाजार स्थित मोती मातृ सदन में गुरुवार को दिवंगत श्याम सुंदर चितलांगिया के नेत्रदान के लिए उनके परिजन कमल चितलांगिया एवं रीना चितलांगिया को दधीचि देहदान समिति के महासचिव बिमल जैन ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भागलपुर में यह दूसरा नेत्रदान है। इससे पूर्व विनोद अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने अपने पुत्र के निधन उपरांत नेत्रदान किया था। कार्यक्रम के दौरान दधीचि देहदान समिति भागलपुर का औपचारिक गठन भी किया गया। समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को बनाया गया और संरक्षक के रूप में लक्ष्मी नारायण डोकानिया, नवनीत ढांढनिया एवं विवेक दुगर को मनोनीत किया गया। वहीं कार्य समिति में कमल चितलांगिया, उत्तम देवनाथ, डॉ. पंकज टंडन, उज्जैन कुमार मालू, संजय जैन पाटनी, अमलान डे, अतुल ढांढानिया, विकास बुधिया, स...