घाटशिला, अप्रैल 24 -- धालभूमढ़। धालभूमगढ़ मां रंकिणी मंदिर में आयोजित सार्वजनिक हरि नाम संकीर्तन का समापन बुधवार को दधि उत्सव के साथ हो गया। 20 अप्रैल से प्रारंभ हुआ कृष्णनाम हरि संकीर्तन बुधवार को भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव के साथ समाप्त किया गया। इस क्रम में गोप गोपियों के रूप में ग्रामवासी होली की तरह का उत्सव मनाते हुए एक दूसरे पर कीचड़ और गुलाल से सराबोर हो रहे थे। इस क्रम में हरिनाम संकीर्तन का पवित्र जल कलश लेकर प्रत्येक वैष्णवी धर्मालंबी के द्वार पर हरिनाम भजन मंडली जाती है, जहां घर वाले उनका मुंह मीठा कराते हैं और उनके पैर धोकर उन्हें कुछ भेंट दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...