सीतापुर, अक्टूबर 13 -- पैंतेपुर, संवाददाता। श्री राधा कृष्ण मंदिर पैंतपुर में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन दधि कांधा शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो एवं प्रमुख मंदिरों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पूजन अर्चन कर आरती उतारी। महोत्सव के तीसरे दिन मंदिर के प्रमुख उमा शंकर जैन अशोक जैन राजेंद्र जैन रमन लाल जैन को मंदिर के पुजारी सरस चंद्र मिश्र राधा रमण शास्त्री ने मंदिर में विराजमान राधा रमण बिहारी लाल का विधिवत पूजन कराया। तत्पश्चात वहां से शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा राम जानकी मंदिर मढ़ी, श्री जंगली नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर वापस लौटी। यात्रा में जय राधे जय रमन बिहारी जय नंद नंदन जय हल धारी एवं ठाकुर...