प्रयागराज, अगस्त 20 -- दधिकांदो मेला के मद्देनजर नगर निगम ने सलोरी क्षेत्र में सड़क, नालियों की मरम्मत व अन्य काम शुरू कर दिया है। टीम बुधवार को क्षेत्र में पहुंची और सबसे पहले सड़कों की पैचिंग शुरू की। इसके बाद सचान पुलिया की टूटी टूटी दीवार को भी बनाया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 19 अगस्त के अंक में 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत 'दधिकांदो दल के मार्ग पर गड्ढे, लटकते बिजली के तार, समस्याओं का है अंबार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर 23 अगस्त को होने वाले दधिकांदो मेले के पहले क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर किया था। समाचार को संज्ञान में लेकर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने इंजीनियरों के साथ क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। नगर निगम ने बुधवार को सलोरी और सादियाबाद वार्ड में चौकी निकलने वाले मार्गों पर ...