कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मूरतगंज दधिकंदो मेले में रविवार की रात्रि दर्शकों की भारी भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी। मेले में आये लोगों के लिए रोशनी चौकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर संदीपनघाट थाना, मूरतगंज चौकी पुलिस के जवान पीएसी के साथ मुस्तैद रहे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मूरतगंज में दधिकांदो मेले का आयोजन रविवार को किया गया। मेले में शाम से ही दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान काशिया रोड से दो रोशनी चौकिया, भरवारी रोड से एक, जीटी रोड से एक, पेट्रोलपंप मूरतगंज से एक, लाठी मोहल्ला से एक चौकी व चंदवारी चौराहा से एक रोशनी चौकी, मुजाहिदपुर से एक रोशनी चौकी सहित दर्जन भर रोशनी चौकियां निकाली गई। चौकियों को देखने के लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मूरतगंज क...