प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्राचीन श्री दधिकांदो मेला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग, कीडगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को भव्यता के साथ आयोजित हुआ। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के परिसर में कमेटी के संरक्षक महंत शिवाकांत, अध्यक्ष पार्षद रुद्रसेन जायसवाल व अधिवक्ता प्रण विजय सिंह ने कृष्ण-बलदाऊ व राधारानी का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। उसके बाद तीनों को चांदी की चौकी पर बैठाया गया। वहां से मसुरियन देवी मंदिर, कीडगंज में जाकर उन्हें हाथी पर बने चांदी के हौदे पर विराजमान किया गया। जहां मेयर गणेश केसरवानी ने मेला व दल का शुभारंभ किया। दल की अगुवाई कमेटी के महामंत्री सत्येंद्र तिवारी, संयोजक पं. अंकुश शर्मा मोनू ने किया। दल में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्त, रतन श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, पार्षद किरण जायसवाल आदि मौजूद रहे। आकर्षित करती रहीं झ...