औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- गोह थाना क्षेत्र के दधपि गांव में रविवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने साकेत कुमार मिश्र के घर से 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ली। इसमें 3.30 लाख रुपये नकद और करीब साढ़े सात लाख रुपये के गहने शामिल हैं। गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि रविवार की रात परिवार के सभी लोग भोजन कर सो गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर घर के पीछे से छत के सहारे अंदर घुस आए। उन्होंने गोदरेज तोड़कर नकदी और जेवरात निकाल लिए। चोरी गए गहनों में गृहस्वामी की बेटी के सोने-चांदी के जेवर थे। परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी में जीविका समूह से लोन लिया गया था। उसी की किस्त चुकाने के लिए घर में नकदी रखी गई थी। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज टूटा हुआ मिला। च...