नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- उत्‍तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं ने अभी से रणनीतिक चालें चलनी शुरू कर दी हैं। भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार ऐक्‍शन मोड में हैं। उधर, अखिलेश यादव भी अपने पीडीए फॉमूले को धार देने में जुटे हैं। वह आज यानी सोमवार को बसपा राज में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद को सपा ज्‍वाइन करा सकते हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार दोपहर एक बजे सपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। चर्चा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दद्दू प्रसाद अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया में दद्दू प्रसाद को लेकर सुबह से ही चर्चाएं और प्रतिक्रियाएं तेज हैं। कभी बसपा प्रमुख मायावती की कोर टीम में रहे दद्दू प्रसाद की सपा में सक्रियता से पार्ट...