मथुरा, नवम्बर 25 -- थाना छाता के अंतर्गत गांव दद्दीगढ़ी में दो पक्षों में पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। इसमें जमकर लाठी-डंडे चले। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हो गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों पक्षों के धायल नौ लोगों को उपचार को भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि गांव दद्दीगढ़ी में भरतो व सत्यपाल पक्ष के मध्य पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इनमें जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से मारपीट में घायलों में प्रथम पक्ष के भरतो, मलाल उर्फ श्यामो व दूसरे पक्ष के सत्यपाल, अशोक, सूरज, प्रदीप, सत्यप्रकाश, दीपक, पिन्नू आदि को...