बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता दस्यु ददुआ के भाई पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल मंगलवार को एक जमीन पर निर्माण कराने पहुंचे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वहां पहुंच गए और हंगामा काटने लगे। सूचना पर बदौसा पुलिस पहुंची। आक्रोश को देखते हुए फतेहगंज पुलिस को भी बुला लिया। राजस्व अधिकारियों की नाप-जोख के बाद भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं दिखे तो शांति-व्यवस्था बनाए रखने को काम को रुकवाया गया। ग्राम पंचायत दुबरिया में नेशनल हाइवे किनारे स्थित एक भूखंड में पेड़ के नीचे देवी मूर्ति रखी हैं। पुजारी भोलेदास ने बताया कि कल्याणी दाई माता की अति प्राचीन मूर्ति और स्थान आसपास गांव के ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। खतौनी के आधार पर रामप्रसाद, दुर्गा और फैजल ने वर्ष 2018 में 38 फुट चौड़ाई और 100 फुट लम्बाई जमीन की रजिस्ट्री सपा नेता पूर्व सांसद बाल कुमा...