बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। ऐतिहासिक ददरी मेला में भीड़ बढ़ने से दुकानदार गदगद हैं। कुछ दिनों तक किसी प्रकार खर्चा निकल रहा था, जबकि अब आमदनी बढ़ने से उनके चेहरे पर खुशी है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ पांच नवम्बर से ही औपचारिक रुप से ददरी मेला की शुरुआत हो गयी थी। हालांकि बरसात और अन्य कई कारणों से जमीन का आवंटन देरे से हुआ लिहाजा दुकानों के लगने में भी विलम्ब हुआ। करीब एक सप्ताह बाद मेला पूरी तरह से सज-धजकर लोगों के स्वागत के लिए तैयार हुआ। दुकानदारों का कहना है कि पिछले रविवार से मेला आने वाले लोगों की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार की सुबह से ही लोगों के मेला पहुंचने का दौर शुरु हुआ जो देर रात तक चलता रहा। रंग-बिरंगी रोशनी में रात में मेला घुमने का अपना एक अलग आनंद है। मेला में पहुंचे लोगों ने चर्खी-झूला, मौ...