बलिया, दिसम्बर 7 -- बलिया, संवाददाता। ददरी मेला के समापन पर रविवार को भारतेंदु मंच पर अफसरों, कर्मचारियों, पुलिसकिर्मयों, दुकानदारों और संत-महात्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेला के समाप्ती की औपचारिक रुप से घोषणा कर दी गयी। अफसरों ने संत समागम समन्वयक शिव कुमार कौशिकेय, मंच संचालक अंजनी उपाध्याय, कलाकार वैष्णवी, सुधांशु पांडे, प्रणव सिंह कान्हा, राजेश यादव व अरविंद यादव, राहुल गुप्ता आदि को सम्मानित किया। उत्कृष्ट दुकानदारों में हैंड क्राफ्ट के दुकानदार नदीम अहमद, क्राकरी के दुकानदार छोटे, खिलौना दुकानदार अकील अहमद, लम्बू भाई कम्बल वाले, अनिल पांडेय, नजीर अहमद, विपिन शर्मा आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीआरओ त्रिभुवन के अनुसार मेला के आयोजन में नगर मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा, जिला विकास अधिकारी आनन्द प्रकाश, डीपीआरओ अवनीश ...