बलिया, दिसम्बर 7 -- बलिया। ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले ददरी मेला के आखिरी दिन रविवार होने के चलते लोगों की खूब भीड़ हुई। सुबह के दस बजे से ही मेलार्थियों का मेला क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर व गांव से आये लोगों का हुजूम मेला में पहुंचा तो दुकानदारों के चेहरे खिल गए। धुआंधार बिक्री से उनके चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ पांच नवम्बर से चल रहे ददरी मेला के लिए चौथा व अंतिम रविवार था। छुट्टी का दिन होने से मेले में परिवार संग पहुंचे लोगों ने खूब मस्ती किया। मीना बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा। मौसम के बदले मिजाज के बीच लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में पहुंचे लोगों ने झूला-चर्खी व अन्य मनोरंजन के साधनों का भरपूर आनंद उठाया। मेले में उतरी भीड़ को देख दुकानदार भी गदगद थे। लोगों...