रांची, जुलाई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। धनबाद के पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री सह आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर चौक पर स्थित स्व विंदेश्वरी दुबे स्मृति भवन में 13 जुलाई की शाम 4 बजे आयोजित की गई है। इसकी जानकारी देते हुए आरसीएमएस के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव सतीश कुमार पांडेय ने मजदूरों के मसीहा ददर्ई दुबे के निधन से पिपरवार क्षेत्र के मजदूरों में शोक की लहर है। उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के सभी मजदूरों और यूनियन के सदस्यों से इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...