शामली, जून 4 -- दथेडा में बीती रात्रि बदमाशों ने घर में घुसकर एक ग्रामीण के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों की आहट होने पर पीड़ित परिवार जाग गया और शोर मचा दिया। जिससे बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गये। पीड़ित का आरोप है कि बदमाश एक मोबाइल ही चोरी कर सके। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव दथेडा में तीसरे दिन भी बदमाशों की दस्तक से ग्रामीण भयभीत रहे। दरअसल, जसवीर सोमवार की रात्रि में अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे बदमाश घर में घुसे और मोबाइल को चोरी कर लिया। पीड़ित का कहना है कि जैसे ही बदमाशों ने पत्नी के कुंडल पर हाथ डालने का प्रयास किया तो आहट से उनकी आंखें खुल गई। पीड़ित परिवार ने शोर मचाया तो बदमाश घर की दीवार फांदकर भाग ...