शामली, जनवरी 20 -- दथेडा में पशुओं में फैली खुरपकादृमुंहपका बीमारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। गांव में पचास से अधिक पशु इस बीमारी की चपेट में बताए जा रहे हैं, जबकि अब तक कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। बीमारी के चलते डेरी संचालकों के साथ-साथ सामान्य पशुपालक भी परेशान हैं और दुग्ध उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है। करीब छह हजार की आबादी वाले दथेडा गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण निजी स्तर पर डेरी संचालित करते हैं। गांव में किसी डेरी में दस पशु हैं तो किसी में पंद्रह और कहीं बीस तक पशु पाले जा रहे हैं। अचानक खुरपकादृमुंहपका बीमारी फैलने से पशुओं में तेज बुखार, मुंह में छाले, लार टपकना और खुरों में घाव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। कई पशु ठीक से चल भी नहीं पा रहे, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी तेजी से फैल रही है,...