प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सोमवार को एनसीजेडसीसी के सभागार में ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मंच के काशी प्रांत संयोजक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने दत्तो पंत को स्मरण करते हुए कहा कि दत्तो पंत ने ध्रुव और प्रह्लाद की तरह काल के वक्ष पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इतिहास में महापुरुषों की गणना केवल कर्म के अनुसार होती है। दत्तो पंत ने किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, डॉ. अश्वनी द्विवेदी ने बताया कि दत्तो एक महान अर्थशास्त्री थे जिन्होंने भारत को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि भारत पूंजीवाद और साम्यवाद के मार्ग पर प्रगति नहीं कर सकता है। भारत की प्रगति केवल भा...