देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। सरकारी आईटीआई बसुआडीह जसीडीह देवघर में मंगलवार को झारखंड सरकार के श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के 17 नियोजकों -कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेला का उदघाटन देवघर विद्यायक सुरेश पासवान द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न जिलों में विशेषकर संताल परगना क्षेत्र से सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान नियोजकों द्वारा रोजगार तलाश रहे 440 युवक-युवतियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। इसके साथ ही अंतिम रूप से चयनित 131 युवाओं के बीच ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। वहीं उद्घाटन करने आए स्थानीय विधायक ने टोकन के रुप में अंतिम रुप से चयनित कुछ युव...