चतरा, जुलाई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला नियोजनालय चतरा द्वारा चतरा कॉलेज के समीप स्थित हैलीपैड मैदान में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इस अवसर पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, विधायक चतरा जनार्दन पासवान, विधायक सिमरिया कुमार उज्ज्वल दास एवं जिला उपायुक्त कीर्तिश्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सांसद एवं दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले युवाओं को नया रास्ता दिखाते हैं। ये मंच युवाओं और कंपनियों के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं...