चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा संवाददाता। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में शनिवार को जिला नियोजनालय, चतरा द्वारा चतरा कॉलेज स्थित हेलिपैड मैदान में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन चतरा विधायक जनार्दन पासवान और सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर दोनों अतिथियों ने रोजगार मेला में भाग ले रही कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और युवाओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। रोजगार मेला में तकनीकी, अर्ध-तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए कुल 21 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुईं। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौके पर ही साक्षात्कार लिए, जिसमें जिले के सैकड़ों युवा-युवतियों ने आवेदन कर भागीदारी की। मेला के दौरान युवाओं और उद्य...