पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला सहित राज्य के बेरोजगार युवकों-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए 28 नवंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। पलामू जिला नियोजन विभाग के नेतृत्व में जिला नियोजनालय स्थित श्रम कार्यालय मैदान में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मेला लगाया जाएगा। दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार योजनान्तर्गत एक दिनी रोजगार मेला में 17 कंपनियां शामिल होगी और 1428 रिक्तियों के लिए योग्य युवाओं को चयनित करेगी। पलामू जिला नियोजन पदाधिकारी निरज कुमार ने बताया कि मेला में भाग लेने के ईच्छुक अभ्यर्थी को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। अगर वे पूर्व में निबंधित नहीं है तो रोजगार मेला के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में निश्चित रूप से करा लें। अभ्यर्थी स्वयं भी अपना निबंधन, विभाग के अधि...