कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, कोडरमा के तत्वावधान में "दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला" का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 12 नवंबर (बुधवार) को प्रातः 10:00 बजे से कोडरमा समाहरणालय परिसर में आयोजित होगा। इस रोजगार मेला में विभिन्न नामी कंपनियों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जो अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता, कौशल और अनुभव के आधार पर करेंगे। रोजगार मेला का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना और उन्हें निजी क्षेत्र में नौकरी से जोड़ना है। मेला में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा/रिज़्यूमे, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां, पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो तथा आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्...