बागपत, मई 23 -- बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव की दो दिन से बिजली आपूर्ति शुरू ना होने के चलते ग्रामीणो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बिजली ना आने के कारण अपने रोजमर्रा के काम ना होने के चलते परेशान है। बुधवार की शाम आई तेज आंधी और आकाशीय बिजली ने बालैनी क्षेत्र मे जमकर नुकशान किया था कई गांवो की बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी जिनमे से अधिकतर गांवो की आपूर्ति बिजली विभाग के कर्मचारियो ने ठीक कर दी है। लेकिन दत्तनगर गांव मे बिजली के खंबो और लाइनो को काफी नुकशान पहुँचा था। दो दिन बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू नही हो सकी है कर्मचारी बिजली ठीक करने मे लगे हुए है। दो दिन से बिजली ना आने पर ग्रामीण रोजमर्रा के काम ना होने के कारण परेशान है अब तो पशुओ के लिये चारा काटने की भी मुसीबत हो गई है। घरो मे लगे इन्वर्टर बेटरे भी डाउ...