मुरादाबाद, जुलाई 11 -- दत्तक पुत्र को छीन कर ले जाने के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कमालपुर चदौरा की संगीता पत्नी स्वर्गीय गौरव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह विधवा महिला है। उसके कोई पुत्र नहीं है, अपनी परिवार की नंद लक्ष्मी व उसके पति विकास निवासी पंवासा जिला संभल ने नाबालिग पुत्र वंश 11 माह को गोद लेने का प्रस्ताव रखा। जिसे स्वीकार करते हुए एक गोदनामा रजिस्टर्ड दर्ज कराते हुए वंश को गोद दे दिया। तभी से वह उसका लालन पोषण कर रही थी। 29 मई को वह दत्तक पुत्र वंश के कपड़े खरीदने के लिए परिवार के साथ बिलारी आई थी। इसी बीच विचोला फाटक के पास लक्ष्मी व विकास मौजूद मिले और रोककर बातचीत करने लगे। इस बीच उसके बच्चे को गोद से छीनकर मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया...