छपरा, मई 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दपंती जोड़े के लिए शनिवार का दिन खुशियां देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा एक बालक को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में एक बालक को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बालक को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ती जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया। दंपतियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने व सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण की गई। ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत ज...