पलामू, नवम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला नियोजन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लगाया गया दतोपंत ठेंगडी रोजगार मेला में 108 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिया गया। साथ ही अन्य 164 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट भी किया है। मेले में 21 विभिन्न कंपनियों ने स्टॉल लगाने के लिए प्रस्ताव दिया था परंतु मेले में 19 कंपनियों ने प्रतिनिधि ही पहुंच सके और अभ्यर्थियों का चयन किया। पलामू के सहायक समहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी हिमांशु लाल और जिला नियोजन पदाधिकारी निरज कुमार ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया। रोजगार मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और युवाओं को संबोधित करते हुए हिमांशु लाल ने कहा कि मेले में रोजगार की खोज के लिए पहुंचे युवा और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है। मेले में लगे विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर जाकर योग...